तेलंगाना विधानसभा के लिए गुरुवार 30 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक क़रीब 63% मतदान हुआ। यहां पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) को कांग्रेस और भाजपा से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। तमाम सर्वे में बीआरएस की स्थिति ठीक बताई गई है लेकिन कांग्रेस ने अपने अभियान से हालात को बदल दिया है। भाजपा यहां लड़ती हुई दिख रही है लेकिन अपने दम पर सरकार बनाना उसके लिए मुश्किल है। मतदान शुरू हो चुका है। यहां जानिए तेलंगाना में मतदान की स्थिति। यह खबर बार-बार अपडेट की जाएगी।