हैदराबाद लोकसभा सीट पर सोमवार 13 मई को वोट डाले जा रहे हैं। भाजपा की हैदराबाद उम्मीदवार माधवी लता ने आजमपुर के मतदान केंद्र पर कुछ मुस्लिम महिलाओं के पहचानपत्र चेक करने पहुंचीं। वीडियो वायरल हुआ तो विवाद में आ गईं। हैदराबाद के कलेक्टर ने बताया कि मालकपेट पुलिस स्टेशन में भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हैदराबादः मुस्लिम वोटरों के आईकार्ड चेक किए, भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज
- तेलंगाना
- |
- |
- 13 May, 2024
हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने सोमवार को एक मतदान केंद्र में मुस्लिम महिलाओं के पहचानपत्र चेक किए। कई अन्य जगहों पर वो मुस्लिम मतदाताओं पर दबाव बनाती दिखीं। वीडियो वायरल होने पर विवाद बढ़ गया। अब वो कह रही हैं कि जो लोग चुनाव हार रहे होते हैं वो ऐसे आरोप लगाते हैं। मुझे पहचानपत्र चेक करने का अधिकार है। जानिए पूरा विवाद।
