विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार के बाद से ख़राब हालत में पहुँची केसीआर की पार्टी बीआरएस को लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। कहा जा रहा है कि बीआरएस का बीजेपी से गठबंधन हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार केसीआर के बेटे और बीआरएस नेता के टी रामा राव इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में थे। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह भाजपा नेताओं से मिलने आए थे। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
क्या बीआरएस का बीजेपी से गठबंधन होगा? जानें, हलचल क्यों
- तेलंगाना
- |
- |
- 11 Jul, 2024
पहले तेलंगाना विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के बाद क्या बीआरएस नये राजनीतिक समीकरण की तैयारी में है?

यह सब तब हो रहा है जब बीआरएस बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। विधानसभा चुनाव में उसे हार मिली। फिर लोकसभा चुनाव में भी उसे तगड़ा झटका लगा। तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाई थी। तब बीआरएस की सीटें 39 पर आ गई थीं। एक विधायक की मौत और सात विधायकों के पाला बदलकर कांग्रेस में चले जाने से बीआरएस की सीटें घटकर 31 रह गई हैं। बीआरएस के सात एमएलसी भी पाला बदल चुके हैं। लोकसभा चुनाव में वह एक भी सीट नहीं जीत पाई।