हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में मौजूद जंगल कांचा गचीबावली की जमीन आईटी पार्क के लिए दिए जाने का भारी विरोध हो रहा है। बीआरएस और बीजेपी जंगल को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। करीब चार सौ एकड़ में फैले इस जंगल को काटकर सरकार ने आईटी पार्क बनाने का इरादा किया है।