हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मोदी सरकार द्वारा देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा है। उन्होंने लोकसभा में बिल का विरोध करते हुए कहा कि वह इस विधेयक को फाड़ रहे हैं। ओवैसी लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद बोल रहे थे। सदन में इस पर आठ घंटे तक बहस तय थी, लेकिन बाद में इसको विधेयक पारित होने तक के लिए बढ़ा दिया गया। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सहयोगी इसको समर्थन कर रहे हैं तो इंडिया गठबंधन सहित कई विपक्षी दल इसका विरोध किया।