मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनावों में भले ही आरएसएस के ‘कुछ दांव’ फेल हो गये, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी का ‘प्रयोग’ सफल रहा। खरगोन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम ने एक हिंदू महिला को टिकट दिया, 70 प्रतिशत मुसलिम वोटरों वाली सीट पर इस हिंदू महिला उम्मीदवार को एआईएमआईएम के झंडे तले जीत मिल गई।
एमपी: खरगोन में हिंदू महिला उम्मीदवार ने जीती ओवैसी के लिए सीट
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 21 Jul, 2022

70 प्रतिशत मुसलिम वोटरों वाले खरगोन के वार्ड नंबर दो में ओवैसी की पार्टी की हिंदू महिला उम्मीदवार की जीत से भाजपा और कांग्रेस चौंक गए हैं। कौन हैं यह महिला उम्मीदवार।
खरगोन में इसी साल अप्रैल महीने में दंगे हुए थे। दंगों की वजह से अनेक मुसलिम परिवारों को कई महीनों तक घर छोड़ना पड़ा था। यहां-वहां शरण लेकर उन्होंने समय बिताया था। दंगों में शामिल होने के आरोप में बड़ी संख्या में मुसिलमों पर केस दर्ज हुए थे। गिरफ्तारियां हुई थीं। कई तो आज भी जेलों में बंद हैं।
दंगा करने के आरोपों से घिरे 100 से भी ज्यादा मुसलिमों के घर और प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चला दिये गये थे।