मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनावों में भले ही आरएसएस के ‘कुछ दांव’ फेल हो गये, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी का ‘प्रयोग’ सफल रहा। खरगोन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम ने एक हिंदू महिला को टिकट दिया, 70 प्रतिशत मुसलिम वोटरों वाली सीट पर इस हिंदू महिला उम्मीदवार को एआईएमआईएम के झंडे तले जीत मिल गई।