मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की 27 जनवरी को आयोजित रैली के पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस देश भर आंदोलन की श्रृंखला चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को महू में आयोजित कांग्रेस के जलसे में राजनीतिक और धार्मिक भाषण न करने की शर्त सहित प्रशासन द्वारा रैली को लेकर दी गई अनुमति को लेकर राजनीति गर्मा गई है।