कातिलाना हमले के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे एक्टर सैफ अली खान के सामने एक नया संकट आ खड़ा हुआ है। सैफ को भोपाल के ‘नवाब’ तमगा भी हासिल है। आज़ादी के पहले की भोपाल रियासत एवं आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इसके आसपास सैफ के नाम अरबों की संपत्ति है। कोर्ट के एक आदेश एवं समय रहते राहत नहीं लेने या मिलने से, सैफ अली खान का ‘नवाब’ का तमगा और संपत्ति पर कानूनी तलवार लटकी बताई गई है।