कातिलाना हमले के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे एक्टर सैफ अली खान के सामने एक नया संकट आ खड़ा हुआ है। सैफ को भोपाल के ‘नवाब’ तमगा भी हासिल है। आज़ादी के पहले की भोपाल रियासत एवं आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इसके आसपास सैफ के नाम अरबों की संपत्ति है। कोर्ट के एक आदेश एवं समय रहते राहत नहीं लेने या मिलने से, सैफ अली खान का ‘नवाब’ का तमगा और संपत्ति पर कानूनी तलवार लटकी बताई गई है।
सैफ अली खान नए संकट में? नवाब का तमगा, अरबों की संपत्ति दांव पर
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 22 Jan, 2025

संजीव श्रीवास्तव
सैफ़ अली ख़ान की मुश्किलें क्या अभी भी ख़त्म नहीं हुई हैं? हमले के घाव तो भर रहे हैं, लेकिन उनकी संपत्ति पर जो तलवार लटकी है, उसका क्या होगा?
भोपाल रियासत की नवाब संपत्ति से हाई कोर्ट के स्टे से जुड़े मामले पर निर्णय हुआ है। बीते माह की 13 तारीख़ को कोर्ट का निर्णय आया। इस पर महीने भर में राहत ली जा सकती थी। वह अवधि निकल गई है। कोई अपील या नये निर्देश कोर्ट के नहीं आये हैं। अब जो तस्वीर उभरकर सामने आयी है उसी के चलते सैफ अली के नवाब के पुराने तमगे और भोपाल रियासत वाली लगभग 15 हजार करोड़ रुपयों की अनुमानित परिसंपत्तियाँ संकट में पड़ गई बताई जा रही हैं।
- Sanjeev Shrivastava
- Saif Ali Khan