मध्य प्रदेश के सागर में पिछले रविवार को एक जैन मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। आरोप हिन्दुत्ववादी संगठन पर है। घटना के बाद से ही सागर में तनाव बना हुआ है। लेकिन जब से मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद घटना ने तूल पकड़ा।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोमवार, 6 जनवरी को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें समूह को "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए, मंदिर पर आक्रामक रूप से पथराव करते हुए, उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ते हुए और उसके अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया है।