शिवराज सरकार में सुपर चीफ़ मिनिस्टर करार दिए जाने वाले राज्य के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस बुरी तरह से घिर गए हैं। मध्य प्रदेश में कुछ कारोबारियों पर इनकम टैक्स छापे के बाद बैंस पर तीखे हमले बोले जा रहे हैं। कांग्रेस ने सैकड़ों करोड़ के करप्शन के लिए रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दस्तावेज पेश करते हुए बैंस को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
एमपी के ‘एक्स सुपर चीफ़ मिनिस्टर’ पर क्यों लग रहे गंभीर आरोप?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 23 Dec, 2024

मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कई दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया है, ‘राजेश शर्मा तो मोहरा भर है, जितनी भी अनुपातहीन संपत्ति और दस्तावेज इनकम टैक्स ने उसके घर एवं अन्य ठिकानों से पकड़े हैं, उसके असल मालिक इकबाल सिंह बैंस हैं।’
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में इनकम टैक्स ने कुछ कारोबरियों के यहां 52 स्थानों पर छापेमारी की है। जिन कारोबारियों के यहां छापा पड़ा है, उनमें बिल्डर-डेवलपर्स, खनिज करोबारी और अन्य व्यवसाय करने वाले कारोबारी शामिल हैं। तीन कारोबारियों में से एक राजेश शर्मा नामक कारोबारी सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। राजेश शर्मा के साथ इकबाल सिंह बैंस के नाम को कांग्रेस जोड़ रही है।