एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर हिंदू सेना का बयान सामने आया है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि ओवैसी पर हुआ हमला एक चेतावनी है क्योंकि गोली शीशे के अंदर भी जा सकती थी लेकिन हिंदू सेना के कार्यकर्ता सिर्फ चेतावनी देना चाहते थे।
हिंदू सेना ने कहा, ओवैसी के हमलावरों को क़ानूनी सहायता देंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
हिंदू सेना के अध्यक्ष ने कहा है कि ओवैसी भविष्य में भड़काऊ बयान न दें जिससे लोग ऐसी घटना को अंजाम देने पर उतारू हो जाएं।

इस मामले में थाना पिलखुआ में पुलिस ने केस दर्ज किया है और सचिन शर्मा निवासी बादलपुर जिला- गौतम बुद्ध नगर और शुभम निवासी सापला बेगमपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है।
सचिन और शुभम को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।