दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर रविवार शाम को पथराव किया गया। ओवैसी जब रात 11.30 बजे अपने घर पर आए तो घटना का पता चला। दिल्ली पुलिस आधी रात को उनके आवास पर पहुंची और सबूत जमा किए। हाल ही में दो मुस्लिम युवकों के हरियाणा में जिन्दा जलाने की घटना के बाद ओवैसी ने इस मामले को उठाया था। वो मेवात जाकर पीड़ित परिवार से मिले थे। उन्होंने इस घटना के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग की थी। दक्षिणपंथी ओवैसी के मेवात जाने और मोनू का नाम लेने से नाराज हैं। आरोप है कि इस घटना के पीछे दक्षिणपंथी तत्वों का हाथ है।