दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर रविवार शाम को पथराव किया गया। ओवैसी जब रात 11.30 बजे अपने घर पर आए तो घटना का पता चला। दिल्ली पुलिस आधी रात को उनके आवास पर पहुंची और सबूत जमा किए। हाल ही में दो मुस्लिम युवकों के हरियाणा में जिन्दा जलाने की घटना के बाद ओवैसी ने इस मामले को उठाया था। वो मेवात जाकर पीड़ित परिवार से मिले थे। उन्होंने इस घटना के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग की थी। दक्षिणपंथी ओवैसी के मेवात जाने और मोनू का नाम लेने से नाराज हैं। आरोप है कि इस घटना के पीछे दक्षिणपंथी तत्वों का हाथ है।
ओवैसी के दिल्ली आवास पर पथराव, दक्षिणपंथियों की हरकत?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के दिल्ली आवास पर पथराव किया गया है। इस तरह की यह चौथी घटना हुई है। समझा जाता है कि यह करतूत उन दक्षिणपंथी संगठनों की हो सकती है जो ओवैसी के मेवात जाने से नाराज हैं।
