loader

फिल्म समीक्षाः इमरजेंसी और गूंगी गुड़िया का आयरन लेडी बनना

कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म के बहाने अपनी वफ़ादारी साबित करने में लगी थीं, पर इसमें तो इंदिरा गांधी  की तारीफें करनी पड़ी।  दर्शकों को बताना पड़ा कि इंदिरा गांधी आयरन लेडी इसलिए कहलाई कि उन्होंने साहसिक फैसले लिये थे। बांग्लादेश की आज़ादी, पोखरण में शांतिपूर्ण परमाणु परिक्षण, विपक्षी नेता के रूप में गरीबों की हमदर्द बनकर हिंसा से जूझ रहे बेलछी में हाथी पर बैठकर जाना और अंतरात्मा की आवाज़ पर इमरजेंसी हटाने और चुनाव कराने की घोषणा और फिर सत्ता में आने की कहानी कंगना को दिखानी ही पड़ी।  अगर यह फिल्म लोक सभा चुनाव के पहले लग जाती तो इससे कांग्रेस के वोट बढ़ जाते।  
फिल्म में इंदिरा कहती हैं इंदिरा इज़  इण्डिया और इण्डिया इज़ इंदिरा।  लेकिन यह बात इंदिरा गाँधी ने कभी नहीं कही थी। उनके चमचों और मीडिया ने ज़रूर कही थी। हुसैन जैसे कलाकारों ने तो उन्हें दुर्गा के रूप में चित्रित किया था। कंगना का मन हुआ कि यह डायलॉग बोलें, बोल दिया।
ताजा ख़बरें
कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म में  दिखाना चाहती थी कि इंदिरा गांधी बचपन से ही जिद्दी और बदमिजाज़ थीं, लेकिन उन्हें फिल्म में यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी अपने सिद्धांतों पर कितनी अडिग थीं - जिन्होंने कहा था कि मेरे लहू का एक-एक कतरा देश के लिए है। चिंता नहीं है कि मैं जीवित रहूँ या नहीं , मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को जीवित रखेगा।
कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थी कि जवाहरलाल नेहरू का देश के प्रति कोई विज़न नहीं था, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि भारत ने नेहरू के नेतृत्व में कितना अच्छा काम किया।
कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थीं कि इंदिरा गांधी अपनी बुआ विजय लक्ष्मी पंडित को बचपन में ही घर से बाहर कर देना चाहती थी, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी को पिता जवाहरलाल नेहरू और दादा मोतीलाल नेहरू ने कैसा इतिहास बोध  कराया था।
कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थी कि इंदिरा गांधी बहुत तानाशाह थी, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि भारी दबाव के बावजूद उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर इमरजेंसी खत्म की और साहस के साथ चुनाव की घोषणा की, जिसमें उन्हें बुरी तरह हारना ही था।
कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थी कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में देश के लोगों पर भारी जुल्म किये थे, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी के सत्ता में नहीं रहने के कारण विपक्ष में किस तरह जूतमपैजार हुई और बेलछी जैसे कांड हुए।  नरसंहार को रोकने में जनता पार्टी की सरकार नाकाम रही और वापस इंदिरा गाँधी सत्ता में आई।
कंगना  दिखाना चाहती थी  कि इंदिरा गांधी अपने पुत्र प्रेम में असहाय थीं।  वे बीमार रहती थीं और संजय ने सत्ता के सूत्र थाम  लिए थे, तो इसका मतलब यह कि इमरजेंसी का गुनाह संजय गाँधी ने किया था। कंगना को यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी ने संजय को किस तरह एक तरफ कर दिया था और वे  संजय गांधी से मिलती तक नहीं थी। यहां तक कि संजय गांधी उनके पीए से बार बार गुजारिश करते थे कि मुझे मेरी मां से मिलने दो लेकिन इंदिरा गांधी ने अपने बेटे को ज्यादा अहमियत नहीं दी थी।
कंगना ने दिखाना चाहा कि संजय गांधी एक नंबर का अय्याश और आवारा युवा था। उसके साथ देने वालों में उनकी गर्ल फ्रेंड माँ रुखसाना सुलतान भी थी जो फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह (सैफ अली खान की पूर्व पत्नी) मां थीं। फिल्म के अनुसार उसे लाइन पर लाने के लिए ही उसकी शादी मेनका गाँधी से करा दी गई थी। लेकिन राहुल गांधी सोनिया गांधी और मेनका गांधी के बारे में उन्होंने एक सीन भी दिखाने की हिम्मत नहीं की।
कंगना ने इंदिरा गाँधी के पति सांसद फ़िरोज़ गाँधी को भी वुमनाइजर दिखाने की कोशिश की और इंदिरा को स्वच्छंद विचार वाली स्त्री।
  • वास्तव में कंगना रनौत इमरजेंसी को लेकर फिल्म बनाना चाहती थी, लेकिन उन्हें बनानी पड़ी इंदिरा गांधी के पूरे जीवन पर फिल्म, जिसमें इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी घटनाएं दिखानी पड़ीं। अंत में यह तक दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी पूरे देश के 60 करोड़ ( तब इतनी ही आबादी थी) लोगों को अपना परिवार मानती थीं। जब उन्हें सलाह दी गई  कि वे अपने सिख सुरक्षाकर्मियों को हटा लें तो उन्होंने यह बात नहीं मानी  और कहा कि यह पूरा देश मेरा है और मुझे किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई संदेह नहीं है।
कंगना को यह दिखाना पड़ा बांग्लादेश की मुक्ति के दौरान महाशक्तिशाली अमेरिका के राष्ट्रपति के अपमानजनक व्यवहार का मुंहतोड़ जवाब इंदिरा ने कैसे दिया था।  दिखाना पड़ा कि फ़्रांस के राष्ट्रपति के डिनर में परोसे गए केक को वे पैक कराकर भारत क्यों लाईं और उनके एक डायलाग ने फ़्रांस को 1971 के युद्ध के समय न्यूट्रल रहने पर बाध्य किया। उन्होंने लंदन जाकर बीबीसी को ऐसा इंटरव्यू दिया कि पाकिस्तान के हुक्मरान हिल गये।
इमरजेंसी फिल्म देखने के बाद समझ में आया कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अब तक यह फिल्म क्यों नहीं देखी और कंगना रनौत को नितिन गडकरी को फिल्म दिखा कर ही संतोष करना पड़ा। दरअसल बात यह कि यह फिल्म अगर लोकसभा चुनाव के पहले रिलीज हो जाती है तो इससे कांग्रेस को फायदा मिलता। लोग समझते कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए क्या-क्या किया है और जिन कारणों से इंदिरा गांधी को बदनाम किया जा रहा है, उनकी शख्सियत क्या थी?
इस फिल्म में पहले सीन में ही बच्ची इंदिरा को जिद्दी और बद्तमीज़ दिखाया गया है। उनके पिता, बुआ, पति, बेटे तक को तुच्छ दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन संजय गांधी ने पचास साल पहले ही स्वच्छ भारत, हरित भारत, श्रमदान, परिवार नियोजन और समाज सुधार के  लिए दहेज़ उन्मूलन के पांच सूत्र दिए थे।  
फिल्म के टाइटल में इमरजेंसी को 'ईमरजेन्सी' लिखा देखना अखरा। इतनी हिंदी तो आनी ही चाहिए। क्रेडिट में मनोज मुन्तशिर शुक्ला का नाम भी गलत लिखा देखा। वे  मनोज मुंतशिर शर्मा कब से हो गये? कंगना की प्रोस्थेटिक नाक देखकर अटपटा लगा। 

इस फिल्म पर कंगना को कोई न कोई राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना तय है।


इंदौर के C 21 मॉल के पीवीआर में पहले दिन का पहला शो बहुत ही शान से देखा। हॉल में मेरे अलावा एक शख्स और था। तयशुदा वक्त बीतने के 25 मिनट बाद भी फिल्म शुरू नहीं हुई तो पड़ताल की।  बताया गया कि मशीन में खराबी है, उसे सुधार रहे हैं। कुछ देर बाद दो जोड़े तोता-मैना ने हॉल में आकर और टॉप रो के दोनों कोनों को संभाला। तब जाकर फिल्म शुरू हुई। हॉल खाली हो तो तोता मैना को ओयो की क्या ज़रूरत?

*इमरजेंसी गूगी गुड़िया के आयरन लेडी बनने का सफर है। मेरी नज़र में देखनीय फिल्म है।
(डॉ प्रकाश हिन्दुस्तानी के फेसबुक पेज से साभार)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें