नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर मचे बवाल के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को तलब किया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है। समन दिए जाने की यह रिपोर्ट तब आई है जब सोशल मीडिया यूज़रों ने वेब सीरीज़ के निर्माताओं पर अपहरणकर्ताओं के नाम जानबूझकर बदलकर 'भोला' और 'शंकर' रखने का आरोप लगाया है।
आईसी 814 वेब सीरीज विवाद पर नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख तलब
- सिनेमा
- |
- 2 Sep, 2024
अनुभव सिन्हा निर्देशित यह सीरीज़ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह सीरीज़ 1999 में पांच आतंकवादियों द्वारा भारतीय विमान आईसी 814 के अपहरण पर आधारित है।

अनुभव सिन्हा निर्देशित यह सीरीज़ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह सीरीज़ 1999 में पांच आतंकवादियों द्वारा भारतीय विमान आईसी 814 के अपहरण पर आधारित है। इस सीरीज़ में काठमांडू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के पांच अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के रूप में दिखाया गया है।