मैं उस घोषित इमरजेंसी का घनघोर निंदक था। आज भी हूँ। जब कंगना ने अनेक पत्र-पत्रिकाओं में उनकी फ़िल्म की प्रशंसा की सूची दी तो संदेह के वशीभूत 'इमरजेंसी' देखने यह सोचते हुए गया कि फ़िल्म को फ़िल्म की तरह देखूँगा। लेकिन यह सरासर बेईमान फ़िल्म निकली। निर्देशक कंगना रनौत (अब भाजपा सांसद) की अपनी राजनीतिक भड़ास। इंदिरा गांधी को आरम्भ में "सम्मानित नेता" बताकर निरंतर कलंकित करने की कोशिश।