मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की आगामी फिल्म 'एल2: एम्पुरान' हाल ही में सुर्खियों में रही है, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग या फ़िल्म की भव्यता नहीं, बल्कि एक गंभीर विवाद है। फ़िल्म में 2002 के गुजरात दंगों से प्रेरित कुछ दृश्यों को शामिल किए जाने की ख़बरों के बाद सोशल मीडिया और जनता के बीच तीखी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं। इस विवाद के बीच मोहनलाल ने सफ़ाई दी है कि गुजरात दंगों की थीम को फ़िल्म से हटा दिया जाएगा और उनकी किसी भी फ़िल्म में नफ़रत को बढ़ावा देने का इरादा नहीं है।