मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की आगामी फिल्म 'एल2: एम्पुरान' हाल ही में सुर्खियों में रही है, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग या फ़िल्म की भव्यता नहीं, बल्कि एक गंभीर विवाद है। फ़िल्म में 2002 के गुजरात दंगों से प्रेरित कुछ दृश्यों को शामिल किए जाने की ख़बरों के बाद सोशल मीडिया और जनता के बीच तीखी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं। इस विवाद के बीच मोहनलाल ने सफ़ाई दी है कि गुजरात दंगों की थीम को फ़िल्म से हटा दिया जाएगा और उनकी किसी भी फ़िल्म में नफ़रत को बढ़ावा देने का इरादा नहीं है।
'एम्पुरान' में गुजरात दंगों का ज़िक्र? विवाद पर मोहनलाल ने खेद क्यों जताया
- सिनेमा
- |
- |
- 30 Mar, 2025
मोहनलाल की आगामी फिल्म 'एम्पुरान' विवादों में घिर गई है। क्या यह गुजरात दंगों से जुड़ी है? मोहनलाल ने खेद क्यों जताया और अपनी सफाई में क्या कहा? जानिए पूरा मामला।

इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े किए हैं- मोहनलाल ने क्या कहा, उनकी फिल्म पर विवाद क्यों हुआ, नफ़रत फैलाने का आरोप क्यों लगा, और क्या यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है? इन सवालों के जवाब बाद में, पहले यह जान लें कि आख़िर मोहनलाल ने क्या कहा है।