हरियाणा में एक सरकारी गोपनीय पत्र सामने आया है, जिससे पता चलता है कि राज्य की तहसीलों में 370 पटवारियों और उनके द्वारा रखे गये 170 लोगों का गठजोड़ एक बड़े रिश्वत सिस्टम को चला रहा था। इसे हरियाणा के करप्शन का ईको सिस्टम भी कहा जा सकता है। यह गोपनीय पत्र हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग का है। जिसमें 370 पटवारियों (राजस्व अधिकारियों) को भ्रष्ट बताया गया है। सूची में 170 निजी व्यक्ति भी शामिल हैं जो इन अधिकारियों के लिए बिचौलिए-सह-सहायक के रूप में काम करते हैं। लेकिन तहसीलों में यही सिस्टम रिश्वत वसूल कर ऊपर तक पहुंचाता है और यह रकम आईएएस अफसरों के अलावा सत्तारूढ़ पार्टी में ऊपर तक पहुंचती है। लेकिन लिस्ट सिर्फ भ्रष्ट पटवारियों की आई है।