कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में संविधान पर आधारित सेमिनार 'न्याय का अधिकार' को संबोधित किया। राहुल ऐसे समय पटना पहुंचे हैं, जब लालू यादव की पार्टी आरजेडी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक उसी दिन कर रही है। बिहार में कांग्रेस के सामने असली चुनौतियां हैं। वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस के पोस्टर और बैनर पूरे राज्य में दिख रहे हैं, लेकिन जमीन पर उनकी मौजूदगी कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। स्थानीय स्तर पर पार्टी का संगठन उतना मजबूत नहीं है जितना होना चाहिए। राहुल का ध्यान भी बिहार में अपने पार्टी के संगठन पर है।