loader
इस हमले का वीडियो और फोटो आम आदमी पार्टी ने जारी किया है।

केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में काले झंडे दिखाये, पत्थर फेंका

दिल्ली चुनाव में शनिवार को हिंसा की एंट्री हो गई है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाये गये और उनकी कार पर पत्थर फेंका गया। दूसरी तरफ प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के वाहन ने तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें वे घायल हो गये। एक की टांग टूट गई। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के वाहन पर हमले का खंडन किया है। आप और बीजेपी की ओर से वीडियो जारी किये गये हैं। 
आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंककर आप के अभियान को बाधित करने की कोशिश की गई। वहीं, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार से दो लोगों को कुचलने का आरोप लगाया। आप ने इस घटना को दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि केजरीवाल के वाहन पर एक पत्थर गिरता देखा जा सकता है।
आप ने एक्स पर लिखा- “भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर पत्थरों से हमला किया और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार न कर सकें। भाजपाइयों, केजरीवाल जी आपके कायरतापूर्ण हमले से डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता आपको करारा जवाब देगी।''
ताजा ख़बरें
वीडियो में व्यक्तियों को काफिले के पास काले झंडे लहराते हुए भी दिखाया गया है, जिसे लेकर आप का दावा है कि यह अभियान को बाधित करने के जानबूझकर किए गए प्रयास का हिस्सा था। आप के दावों के कुछ मिनट बाद, भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने एक वीडियो साझा किया जिसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के काफिले ने दो लोगों को कुचल दिया।
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा- ''अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है. बीजेपी कार्यकर्ता का पैर टूट गया है.'' और मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं...यह बहुत शर्मनाक है...''

केंद्र ने जताई थी आशंका

इस बीच आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- ''बीजेपी के लोग अब इस तरह से अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में गृह मंत्रालय ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को खतरा है। उसे ये भी कहना चाहिए था कि ये बीजेपी के लोगों से ही खतरा है। अब परवेश वर्मा ने कहा है पूरी तरह से निराश हो जाइए...निश्चित रूप से जो भी कानूनी उपाय उपलब्ध होगा हम करेंगे। लेकिन यह कोई छोटी बात नहीं है। अरविंद केजरीवाल जी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना अच्छी बात नहीं है।''

दिल्ली पुलिस का खंडन

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने आप के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि "कोई हमला नहीं हुआ"। सूत्रों के मुताबिक, ''अरविंद केजरीवाल लाल बहादुर सदन में एक सार्वजनिक बैठक कर रहे थे, तभी कुछ बीजेपी कार्यकर्ता सवाल पूछने के लिए वहां पहुंचे। इससे दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों समूहों के लोगों को तितर-बितर किया।

मनीष सिसोदिया का बयान

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है। सिसोदिया ने एक्स पर लिखा- भारतीय जनता पार्टी बौखलाए हुए कायरों की पार्टी है! अरविंद केजरीवाल जी के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उन पर हमला करवा दिया। इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है। भाजपा यह समझ लें, इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें अब जनता देगी।
दिल्ली से और खबरें
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है, और भाजपा ने पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को है। नतीजे 8 फरवरी को आयेंगे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें