सैफ अली खान के कथित हमलावर को रविवार को ठाणे से गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे पाँच दिन की हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ़्तारी के कुछ घंटे बाद ही मुंबई पुलिस ने दावा किया कि शुरुआती साक्ष्यों से पता चला है कि हमलावर एक बांग्लादेशी है, जिसके पास कोई वैध भारतीय पहचान पत्र नहीं है। पुलिस ने कहा कि आरोपी, 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपना बांग्लादेशी मूल छिपाने के लिए भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था।