विवादों में घिरी नेटफ्लिक्स सीरीज़ आईसी 814: द कंधार हाईजैक को लेकर नेटफ्लिक्स ने अब मामूली बदलाव की बात कही है। नेटफ्लिक्स ने कहा है कि वह अपहर्ताओं के असली नामों के साथ डिस्क्लेमर जोड़ेगा। इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम को लेकर एक वर्ग द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। दर्शकों के एक वर्ग की यह आपत्ति सीरीज़ में अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए कोड नामों पर है।