विवादों में घिरी नेटफ्लिक्स सीरीज़ आईसी 814: द कंधार हाईजैक को लेकर नेटफ्लिक्स ने अब मामूली बदलाव की बात कही है। नेटफ्लिक्स ने कहा है कि वह अपहर्ताओं के असली नामों के साथ डिस्क्लेमर जोड़ेगा। इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम को लेकर एक वर्ग द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। दर्शकों के एक वर्ग की यह आपत्ति सीरीज़ में अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए कोड नामों पर है।
आईसी 814: नेटफ्लिक्स अपहर्ताओं के असली नामों के साथ डिस्क्लेमर जोड़ेगा
- सिनेमा
- |
- |
- 3 Sep, 2024
अनुभव सिन्हा निर्देशित आईसी 814 वेब सीरीज़ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह सीरीज़ 1999 में पांच आतंकवादियों द्वारा भारतीय विमान आईसी 814 के अपहरण पर आधारित है। जानिए, विवाद क्या है और नेटफ्लिक्स ने अब क्या कहा है।

अनुभव सिन्हा निर्देशित यह सीरीज़ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह सीरीज़ 1999 में पांच आतंकवादियों द्वारा भारतीय विमान आईसी 814 के अपहरण पर आधारित है। इस सीरीज़ में काठमांडू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के पांच अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के रूप में दिखाया गया है। कुछ लोगों द्वारा इन्हीं नामों में से भोला और शंकर को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।