त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कल गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। त्रिपुरा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री से लेकर छुटभैये नेताओं को प्रचार में जिस तरह उतारा, उससे इस राज्य के चुनाव की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। त्रिपुरा में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे गए हैं। वोटों की गिनती तीन मार्च को होगी। राज्य में 3,328 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जहां बीजेपी ने 2018 के चुनाव में 25 साल के वामपंथी शासन को खत्म कर दिया था।