त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। राज्य में 16 तारीख को वोटिंग होनी है। इसके लिए हर एहतियात बरती जा रही है। वोटिंग से चंद रोज पहले सीपीएम ने शुक्रवार को चुनाव आयोग का रुख कर त्रिपुरा में अर्धसैनिक बलों के बजाय गुजरात और असम पुलिस बलों की तैनाती पर चिंता जताई।
त्रिपुरा में गुजरात-असम पुलिस क्यों: सीपीएम
- त्रिपुरा
- |
- 29 Mar, 2025
बसु ने अपने लिखे पत्र में आयोग का ध्यान इस ओर दिलाया कि राज्य में चुनावों के पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सर्मा राज्य में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में असम पुलिस की नियुक्ति चुनावों को प्रभावित कर सकती है।
