जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को कहा कि मुस्लिम और उनके संगठन बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नहीं है, लेकिन उनके बीच वैचारिक मतभेद हैं। महमूद मदनी ने कहा कि हिंदुत्व को गलत तरह से पेश किया जा रहा है और हिंदुत्व का वर्तमान स्वरूप भारत की भावना के खिलाफ है। यह अलग बात है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मदनी का बयान पसंद नहीं आया। मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मदनी किसी मुगालते में नहीं रहें। देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है। हालांकि केशव प्रसाद मौर्य क्या कहना चाहते थे, यह साफ नहीं है। क्योंकि मदनी ने अपने बयान में पीएम मोदी को कोई चुनौती नहीं दी है।