त्रिपुरा में नए समीकरण बनने जा रहे हैं। बीजेपी गठबंधन की सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) अब बीजेपी का साथ छोड़ने जा रही है। उसने  क्षेत्रीय दल टीआईपीआरए से बातचीत शुरू कर दी है। दोनों दलों के बीच एक होटल में कल शनिवार से बैठक चल रही है। जिसमें दोनों का पार्टियों का विलय कर चुनाव लड़ने पर बातचीत हो रही है। अगर इन दोनों दलों का गठबंधन या विलय होता है और वे चुनाव में उतरते हैं तो बीजेपी की मुश्किलें त्रिपुरा में बढ़ जाएंगी। त्रिपुरा में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं।