लॉस एंजिल्स में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन यानी चीनी नव वर्ष समारोह के बाद एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसकी गोली लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी के पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि मोंटेरे पार्क में गारवे एवेन्यू पर गोलीबारी हुई। हाल के वर्षों में अमेरिका में अक्सर ऐसी मास शूटिंग की घटनाएँ सामने आती रही हैं।