उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में चुनाव संपन्न होते ही आज एग्जिट पोल के सर्वे जारी किए गए हैं। इन सर्वे के अनुसार बीजेपी त्रिपुरा में जीतेगी और उसकी गठबंधन सरकार नागालैंड को बरकरार रखेगी। एग्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय में कोनराड संगमा की एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।
त्रिपुरा के लिए जो एग्ज़िट पोल सामने आए हैं उन सभी सर्वे में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाती हुई दिख रही है। चाहे वह आज तक एक्सिस माई इंडिया का सर्वे हो या फिर टाइम्स नाउ ईटीजी, ज़ी न्यूज़ या फिर जन की बात का।
