उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग संपन्न हो गई। वोटिंग के बाद आए एक्जिट पोल के नतीजों में मेघालय में एनपीपी को सबसे ज्यादा 18-24 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 06-12 सीटें और बीजेपी को 04-08 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अन्य के खाते में भी 04-08 सीटें ही आती दिख रही हैं।
एक्जिट पोल के नतीजों में मेघालय में जी-न्यूज के अनुसार एनपीपी को सबसे ज्यादा 21-26 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 03-06 सीटें और बीजेपी को 04-11 सीटें मिलती दिख रही हैं। टीएमसी को 8-13 सीटें और अन्य के खाते भी 10-19 सीटें आती दिख रही हैं।
2018 में हुए राज्य के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे पार्टी बनकर उभरी थी जिसने यहां पर 28.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 21 सीटें जीतीं लेकिन सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को 20.8 प्रतिशत वोट 19 सीटें मिलीं। इसने 8.3 प्रतिशत वोट और 4 सीटें हासिल करने वाली पीडीएफ़ तथा एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। इन्होंने संयुक्त रूप से मेघालय
डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) बनाया।
अपनी राय बतायें