मेघालय पुलिस ने राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड आर. मराक के घर से विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं भी जोड़ दी हैं।
मेघालय: बीजेपी नेता मराक के फार्म हाउस से विस्फोटक बरामद
- मेघालय
- |
- 29 Jul, 2022
बर्नार्ड आर. मराक के फार्म हाउस से अब विस्फोटक भी मिला है। आखिर मराक ने विस्फोटक क्यों रखे थे?

मराक के फार्म हाउस पर कुछ दिन पहले पुलिस ने छापा मारा था और बेहद आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की थी। लेकिन बीजेपी अपने इस नेता के बचाव में जोर-शोर से उतर आई थी और आरोप लगाया था कि मराक के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है।
कई दिन तक फरार रहे मराक को पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार किया था।
क्या मिला था पुलिस को?
बीते शनिवार को जब पुलिस ने मराक के फार्म हाउस पर छापा मारा तो वहां से 500 पैकेट कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, अवैध शराब की बोतलें, 37 हजार रुपये नक़द, 33 वाहन, 47 मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।