त्रिपुरा में अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले हिंसा की खबरें आने लगी हैं। चुनाव आयोग ने चुनावों की घोषणा करते हुए कहा था कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जांएगे। लेकिन घोषणा के चंद दिनों के बाद ही हिंसा शुरु हो गई है। ऐसे में चुनाव आयोग के हिंसा मुक्त चुनाव कराने के दावे पर शक होने लगा है।