माणिक साहा को सोमवार को सर्वसम्मति से त्रिपुरा में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों का नेता चुन लिया गया। इसके साथ ही लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का पद संभालने का उनका रास्ता साफ हो गया। क़रीब 10 महीने पहले ही उन्हें तब अप्रत्याशित रूप से मुख्यमंत्री बनाया गया था जब बिप्लब देब को अचानक पद से हटा दिया गया था।