सीपीएम की त्रिपुरा इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सीपीएम, तिप्रा के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है। आने वाले एक दो दिनों में दोनों ही दलों के बीच सहमति बनने की संभावना है। दो फरवरी तक इस गठबंधन की घोषणा की जा सकती है, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख भी दो फरवरी ही है।