ज़ल्द ख़त्म होगा यूक्रेन वॉर? ट्रंप का पुतिन समर्थक रुख कूटनीतिक वाइल्ड कार्ड बन गया है, जिससे वैश्विक बेचैनी और गरमागरम बहस छिड़ गई है। पुतिन की आलोचना करने से इनकार करने से लेकर 12 फरवरी को द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन को दरकिनार करने तक, ट्रंप के कार्य उनके विवादास्पद 2018 हेलसिंकी प्लेबुक की याद दिलाते हैं, जिससे नाटो सहयोगी परेशान हैं