loader

इज़राइल से लौटे बाइडेन ने हमास, पुतिन में समानता क्यों बताई?

हमास इज़राइल युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। इतना कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इज़राइल का दौरा करना पड़ गया और देश लौटने पर अपने देशवासियों को संबोधित करने की ज़रूरत महसूस हुई। बाइडेन ने अपने देशवासियों से इज़राइल की मदद करने के लिए तो कहा ही, इसके साथ ही उन्होंने हमास और पुतिन पर भी निशाना साधा। 

बाइडेन ने ओवल कार्यालय से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हमास और रूस दोनों लोकतंत्र को ख़त्म करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा, 'हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन वे इसे साझा करते हैं: वे दोनों पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से ख़त्म करना चाहते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति उन दो युद्धों को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बीच एक महासागर की दूरी है। जहाँ एक तरफ़ रूस जैसी बड़ी ताक़त है तो दूसरी तरफ़ हमास जैसा छोटा सा संगठन। समझा जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इन दो संघर्षों को एक साथ जोड़ने का मक़सद यह दिखाना है कि हमास और पुतिन विश्व व्यवस्था को नया आकार देने में लगे हैं और इससे अमेरिकियों की रक्षा करना ज़रूरी है।

बाइडेन ने टेलीविजन पर कहा, 'हम एक महान राष्ट्र के रूप में अपनी जिम्मेदारी के रास्ते में मामूली पक्षपातपूर्ण क्रोधपूर्ण राजनीति को आने नहीं दे सकते। हम हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे तानाशाहों को जीतने नहीं दे सकते और न ही देंगे। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।'

ताज़ा ख़बरें
इसके साथ ही बाइडेन ने अमेरिकी हित के रूप में यूक्रेन और इज़राइल को सहायता देने का मामला उठाया। उन्होंने अमेरिकियों को इज़राइल और यूक्रेन के लिए अरबों डॉलर से अधिक खर्च करने के लिए एक तत्काल मिशन शुरू किया। उन्होंने भाषण के लिए ओवल ऑफिस का इस्तेमाल किया। ओवल ऑफिस से भाषण आम तौर पर दुर्लभ होता है। 
ओवल ऑफिस का इस्तेमाल राष्ट्रपति परंपरागत रूप से प्रमुख राष्ट्रीय महत्व के मामलों में करते रहे हैं। वहाँ से बाइडेन का एकमात्र पिछला संबोधन जून में था जब उन्होंने एक अमेरिकी ऋण डिफाल्ट को रोकने के लिए कांग्रेस के साथ एक समझौते की सराहना की थी।
अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अमेरिकी नेतृत्व ही है जो दुनिया को एक साथ रखता है। अमेरिकी गठबंधन ही हैं जो हमें, अमेरिका को सुरक्षित रखते हैं। अमेरिकी मूल्य ही हैं जो हमें एक भागीदार बनाते हैं जिसके साथ अन्य देश काम करना चाहते हैं। अगर हम यूक्रेन से हट जाते हैं, इज़राइल से हाथ खींच लेते हैं तो आप पर जोखिम आएगा।'
दुनिया से और ख़बरें

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ग़ज़ा पट्टी में इजराइल पर हमला करने वाले हमास के आतंकवादियों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जोड़ना चाहा। बता दें कि पुतिन की सेना ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन ने कहा, 'हमास और पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उनमें यह बात समान है: वे दोनों पड़ोसी लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं।'

समझा जाता है कि इस सप्ताह इज़राइल की यात्रा से लौटे बाइडेन मतदाताओं और कट्टरपंथी रिपब्लिकन का दिल जीतना चाहते हैं क्योंकि वह 2024 में फिर से चुनाव जीतने के लिए अपनी दावेदारी तेज़ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि व्हाइट हाउस अमेरिकी संसद कांग्रेस से 100 अरब डॉलर के पैकेज के लिए एक बड़ा अनुरोध कर रहा है। इसमें हमास के साथ युद्ध में इजरायल के लिए फंडिंग और रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई के लिए भी फंडिंग शामिल होगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें