राजनयिकों को भारत से हटाने के मामले में कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों का भारत ने खरी-खरी सुना दी है। इसने कहा है कि भारत ने तो बस समानता का पैमाना लागू कराया है और इसने किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानदंड का उल्लंघन नहीं किया है। कनाडा ने आज आरोप लगाया कि भारत ने राजनयिक छूट को अनैतिक रूप से रद्द करने की योजना बनाई। भारत ने शुक्रवार को राजनयिकों के हटने पर कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए कहा, 'नई दिल्ली पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता को लागू करने को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन के रूप में बताने के किसी भी प्रयास को खारिज करती है।'