इंडिया गठबंधन का शीराजा बिखर रहा है। बोलचाल की भाषा में आप कह सकते हैं कि 'रायता फैलने ही वाला है' और इसका श्रेय जाएगा समाजवादी पार्टी के खाते में। समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारकर इसकी शुरुआत कर चुकी है। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है, ‘मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छह सीटों को छोड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन एक भी सीट नहीं छोड़ी।’