प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जुलाई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि शांति वार्ता बम, बंदूक और गोलियों के बीच सफल नहीं होती तथा युद्ध के मैदान में किसी भी संघर्ष का समाधान संभव नहीं है। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर बातचीत हुई। पीएम ने पुतिन और विश्व समुदाय को आश्वस्त किया कि भारत शांति के पक्ष में है और यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने में योगदान देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शांति सबसे ज़रूरी है। बम, बंदूक और गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती।'