पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जयंत सिंह नाम के एक टीएमसी नेता और उनके सहयोगियों को उत्तर 24 परगना जिले में एक महिला को उसके पैरों और हाथों पर डंडे मारते दिखाया गया है। मजूमदार ने एक्स पर लिखा, "कमरहाटी के तालतला क्लब के वीडियो से बिल्कुल स्तब्ध हूं, जिसमें टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी सहयोगी जयंत सिंह एक लड़की पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं। यह जघन्य कृत्य उस सरकार के तहत है जो महिला चैंपियन होने का दावा करती है।" .
टीएमसी बाहुबलियों के नाम बंगाल की लिंचिंग घटनाओं में, एक और वीडियो आया
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बाहुबली एक महिला को बेतहाशा डंडों से पीट रहे हैं। हाल ही में, खुद को स्थानीय टीएमसी नेता बताने का दावा करने वाले तजमुल उर्फ 'जेसीबी' नाम का टीएमसी नेता ऐसे ही आरोप में घिरा पाया गया था। जानिए सारा मामलाः
