मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच सीपीएम ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है। इसने ममता बनर्जी को आरएसएस के लिए काम करने का आरोप लगाया है। सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने एक रैली में ममता को 'आरएसएस की दुर्गा' क़रार दिया और मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ज़िम्मेदार ठहराया। यह बयान न केवल राजनीतिक रूप से विस्फोटक है, बल्कि यह ममता बनर्जी और आरएसएस के बीच कथित संबंधों को लेकर एक पुरानी बहस को फिर से छेड़ता है।
ममता बनर्जी और आरएसएस के बीच आख़िर वह पुरानी बहस क्या है और इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच क्या आरोप-प्रत्यारोप शुरू हुए हैं, वह जानने से पहले यह जान लें कि मुर्शिदाबाद हिंसा और इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच क्या चल रहा है।