पश्चिम बंगाल में हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस की रैली में बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन, खासकर आरएसएस, 'हमें बाँटना चाहते हैं' और राज्य में अशांति फैलाने की साज़िश रच रहे हैं। ममता ने मुर्शिदाबाद और अन्य इलाक़ों में हाल की हिंसा को बीजेपी की 'फूट डालो, राज करो' की नीति का हिस्सा बताया। इसके साथ ही उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की भावुक अपील की। 

ममता बनर्जी ने अपने भाषण में बीजेपी और आरएसएस को निशाना बनाते हुए कहा कि ये ताक़तें जानबूझकर धार्मिक और सामाजिक विभाजन को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने मुर्शिदाबाद में हाल की हिंसा का ज़िक्र किया, जिसमें सांप्रदायिक तनाव की ख़बरें सामने आई थीं। ममता ने दावा किया कि बीजेपी ने रामनवमी के दौरान दंगे भड़काने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी सरकार की सतर्कता के कारण यह साज़िश नाकाम रही।