रूस के रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बायोलॉजिकल डिफेंस फोर्सेज (आरसीएचबीजेड) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की उनके सहयोगी के साथ एक विस्फोट में हत्या कर दी गई है। जांचकर्ताओं के अनुसार, मॉस्को के दक्षिण-पूर्व में एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार के पास मंगलवार सुबह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाए गए विस्फोटक हथियार में धमाका किया गया। इस मामले में यूक्रेन की एसबीयू ख़ुफ़िया सेवा का नाम सामने आया है। यूक्रेन ने जनरल किरिलोव को कथित केमिकल हथियार अपराध का आरोपी ठहरा रखा था।
मॉस्को में रूस के टॉप जनरल को बम से उड़ाया, यूक्रेन पर आरोप
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
रूस की राजधानी मॉस्को में मंगलवार सुबह एक बम विस्फोट में रूस के टॉप जनरल और उनके साथी की हत्या कर दी गई। रॉयटर्स का कहना है कि यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से इस ऑपरेशन की पुष्टि की है। रूस में इससे पहले भी कई सैन्य अधिकारियों की हत्या की जा चुकी है। रूस ने यूक्रेन को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जबकि यूक्रेन इन्हें युद्ध अपराधी बताकर मारा है। रूस के टॉप जनरल के मारे जाने के बाद रूस द्वारा इसका बदला लेने की आशंका मंडरा रही है।
