रूस के रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बायोलॉजिकल डिफेंस फोर्सेज (आरसीएचबीजेड) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की उनके सहयोगी के साथ एक विस्फोट में हत्या कर दी गई है। जांचकर्ताओं के अनुसार, मॉस्को के दक्षिण-पूर्व में एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार के पास मंगलवार सुबह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाए गए विस्फोटक हथियार में धमाका किया गया। इस मामले में यूक्रेन की एसबीयू ख़ुफ़िया सेवा का नाम सामने आया है। यूक्रेन ने जनरल किरिलोव को कथित केमिकल हथियार अपराध का आरोपी ठहरा रखा था।