loader

'एक देश, एक चुनाव' संविधान विरोधी, भारत के संघीय ढांचे पर हमला: विपक्ष

लोकसभा में 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक पेश किए जाने पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इंडिया गठबंधन के दलों की प्रतिक्रिया का लब्बोलुआब यह है कि यह विधेयक संविधान विरोधी व अलोकतांत्रिक है और एक देश एक चुनाव 'भारत के संघीय ढांचे पर हमला' है।

प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से कहा, 'यह संविधान विरोधी विधेयक है। यह संघवाद के सिद्धांतों के खिलाफ है। हम इसका विरोध कर रहे हैं।' इस विधेयक को लेकर संसद भवन परिसर में शशि थरूर ने कहा कि मैं अकेला नहीं हूं जिसने एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक का विरोध किया है; अधिकांश दलों ने इसका विरोध किया है। 

ताज़ा ख़बरें

थरूर ने कहा, 'यह हमारे संविधान में निहित भारत के संघीय ढांचे का उल्लंघन है। राष्ट्र की समय-सारिणी के कारण अचानक किसी राज्य के जनादेश को क्यों छोटा किया जाना चाहिए? संसदीय प्रणाली में, आप निश्चित कार्यकाल नहीं रख सकते। सरकारें गिरती और बनती हैं, और संसदीय प्रणाली में ऐसा होना तय है। इसी कारण से दशकों पहले निश्चित कार्यकाल को बंद कर दिया गया था। ...आज के मतदान ने यह दिखाया है कि भाजपा के पास संविधान संशोधन विधेयक पारित करने के लिए ज़रूरी दो-तिहाई बहुमत नहीं है।'

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'यह विधेयक चुनाव आयोग को किसी भी समय किसी भी चुनाव की संस्तुति करने की असीमित ताक़त देता है, जिसमें 5 वर्ष का कार्यकाल ख़त्म हो जाता है। यह तानाशाही को दिखाता है।'

गौरव गोगोई ने 'एक देश एक चुनाव' को भारत के संघीय ढांचे पर हमला बताया। उन्होंने संसद में कहा कि चुनाव कराने का ख़र्च देश के मूल लोकतांत्रिक ढाँचे को बदलने का औचित्य नहीं देती है। उन्होंने कहा, 'सरकार तर्क दे रही है कि चुनाव कराने में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, और वह पैसे बचाने की कोशिश कर रही है। एक लोकसभा चुनाव कराने में 3,700 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। यह आंकड़ा भारत के चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान दिया था। 3,700 करोड़ रुपये वार्षिक बजट का सिर्फ़ 0.02% है।'
गोगोई ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता के बारे में चिंताओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि वार्षिक बजट का 0.02% ख़र्च बचाने के लिए वे भारत के संपूर्ण संघीय ढांचे को ख़त्म करना चाहते हैं और ईसीआई को अधिक ताक़त देना चाहते हैं।

गोगोई ने कहा कि यह वही ईसीआई है, जिसके आयुक्त के चुनाव में सर्वोच्च न्यायालय की कोई भूमिका नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा, "लोकतांत्रिक संदर्भों में ‘एक’ शब्द ही अलोकतांत्रिक है। लोकतंत्र बहुलता का पक्षधर होता है। ‘एक’ की भावना में दूसरे के लिए स्थान नहीं होता। जिससे सामाजिक सहनशीलता का हनन होता है। व्यक्तिगत स्तर पर ‘एक’ का भाव, अहंकार को जन्म देता है और सत्ता को तानाशाही बना देता है।"

उन्होंने आगे कहा, "‘एक देश-एक चुनाव’ का फ़ैसला सच्चे लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा। ये देश के संघीय ढांचे पर भी एक बड़ी चोट करेगा। इससे क्षेत्रीय मुद्दों का महत्व ख़त्म हो जाएगा और जनता उन बड़े दिखावटी मुद्दों के मायाजाल मे फंसकर रह जाएगी, जिन तक उनकी पहुँच ही नहीं है।"

उन्होंने कहा,  

एक तरह से ये संविधान को ख़त्म करने का एक और षड्यंत्र भी है। इससे राज्यों का महत्व भी घटेगा और राज्यसभा का भी। कल को ये भाजपावाले राज्यसभा को भी भंग करने की माँग करेंगे और अपनी तानाशाही लाने के लिए नया नारा देंगे ‘एक देश-एक सभा’।


अखिलेश यादव

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'आज जब संसद में संविधान पर बहस चल रही है, तब भाजपा द्वारा संविधान संशोधन विधेयक पेश करने का बेशर्म प्रयास लोकतंत्र पर बेशर्मी से हमला है। एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक लोगों से नियमित रूप से मतदान करने के उनके मौलिक अधिकार को छीनने का प्रयास करता है - एक ऐसा अधिकार जो सरकारों को जवाबदेह बनाता है और अनियंत्रित शक्ति को रोकता है। यह केवल एक विधेयक नहीं है, बल्कि यह हमारे संस्थापक पूर्वजों के बलिदानों के माध्यम से निर्मित हमारे लोकतंत्र की नींव पर सीधा हमला है। बंगाल चुप नहीं बैठेगा। हम भारत की आत्मा की रक्षा करने और इस लोकतंत्र विरोधी एजेंडे को कुचलने के लिए जी-जान से लड़ेंगे।'

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि यह विधेयक फेडरलिज्म पर आघात है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बिल को संविधान पर आघात बताते हुए इसे अल्ट्रा वायरस बताया। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल को संविधान का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी का उल्लंघन है, फेडरलिज्म का भी उल्लंघन है। 

डीएमके सांसद टीआर बालू ने इस बिल को संविधान विरोधी बताते हुए इसे संसद में लाए जाने पर ही सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास दो तिहाई बहुमत नहीं है, तब उसे किस तरह से ये बिल लाने की अनुमति दी गई।

देश से और ख़बरें

मणिकम टैगोर ने कहा, 'आज लोकसभा में यह विफल हो गया। यह पूरी तरह से विफल रहा क्योंकि उनके पास संख्या नहीं थी। दो तिहाई बहुमत की ज़रूरत थी।'

बता दें कि 'एक देश, एक चुनाव' के लिए सरकार दो बिल ला रही है। इनमें एक संविधान संशोधन का बिल है। इसके लिए दो-तिहाई बहुमत जरूरी है। लोकसभा की 543 सीटों में एनडीए के पास अभी 292 सीटें हैं। दो तिहाई बहुमत के लिए 362 का आंकड़ा जरूरी है। वहीं राज्यसभा की 245 सीटों में एनडीए के पास अभी 112 सीटें हैं, वहीं 6 मनोनीत सांसदों का भी उसे समर्थन है। जबकि विपक्ष के पास 85 सीटें हैं। दो तिहाई बहुमत के लिए 164 सीटें जरूरी हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें