प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट एक देश एक चुनाव को समूचे विपक्ष ने खारिज कर दिया है। यहां तक कि कांग्रेस के अलावा टीएमसी और सपा ने भी इस सिस्टम से चुनाव को खारिज कर दिया है। यानी इंडिया गठबंधन इस मुद्दे पर एक है। गोदी मीडिया ने अभी बताया था कि इंडिया गठबंधन में फूट पड़ गई है और टीएमसी और सपा ने अलग लाइन ले ली है। लेकिन एक देश एक चुनाव के खतरे ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है। जनता को यह समझना होगा कि अगर विपक्ष इस तरह विरोध कर रहा है तो उसका कोई अर्थ है।