loader
अमित शाह

एक देश एक चुनाव बिल संसद में पेश, विपक्ष का भारी विरोध, अमित शाह का बयान

मोदी सरकार ने मंगलवार 17 दिसंबर को लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दोनों विधेयक पेश किए। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के नेतृत्व में भारी विरोध हुआ। विपक्ष ने कहा कि सिर्फ एक शख्स को खुश करने के लिए यह विधेयक लाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार इस बिल पर चर्चा के लिए संसदीय समिति को भेज सकती है।

विपक्ष ने विधेयक का विरोध करते हुए इस पर मत विभाजन की मांग की है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग और बाद में पेपर पर्चियों की गिनती के बाद, विधेयक पेश किए गए, जिसके पक्ष में 269 सदस्य और विरोध में 198 सदस्य थे। कुल 32 पार्टियां वन नेशन वन इलेक्शन कदम का समर्थन कर रही हैं, वहीं 15 विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। आंध्र में तो सत्तारूढ़ टीडीपी और विपक्ष में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी दोनों ही इस विधेयक के समर्थन में है।


अमित शाह ने संसद को बताया कि 'जब यह बिल कैबिनेट में आया तो पीएम मोदी ने कहा कि इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा जाना चाहिए। लेकिन आईयूएमएल नेता ईटी मोहम्मद बशीर, शिवसेना सदस्य अनिल देसाई ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया और मांग की कि इसे जल्द से जल्द वापस लिया जाए।

ताजा ख़बरें

हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'ओएनओई (एक देश एक चुनाव) बिल चुनाव आयोग को राष्ट्रपति को सलाह देने की 'अवैध' शक्तियां देता है।'

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा, “संविधान की सातवीं अनुसूची से परे यह बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है। भारतीय संविधान की कुछ विशेषताएं ऐसी हैं जो इस सदन की संशोधन शक्ति से भी परे हैं। आवश्यक विशेषताओं में से एक संघवाद और हमारे लोकतंत्र की संरचना है। इसलिए कानून और न्याय मंत्री द्वारा जो बिल पेश किए गए हैं वे पूरी तरह से संविधान की मूल संरचना पर हमला करते हैं और इस सदन की विधायी क्षमता से परे हैं और इसलिए उनका विरोध करने की जरूरत है। 

टीडीपी सांसदों ने विधेयक को अपना अटूट समर्थन देते हुए कहा कि यह देश भर में चुनाव की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा। वहीं शिवसेना (यूबीटी), आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने सरकार से बिल को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया। एनडीए सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से बिल को संयुक्त संसदीय समिति को भेजने का आग्रह किया। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह विधेयक देश की सभी क्षेत्रीय पार्टियों को अकेले खत्म कर देगा और इसे केवल "सर्वोच्च नेता के अहंकार को संतुष्ट करने" के लिए पेश किया जा रहा है।

लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी देश में 'तानाशाही' लाने की कोशिश कर रही है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें