क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अपनी 'एक देश एक चुनाव' योजना को लेकर गंभीर नहीं हैं? जब एक देश एक चुनाव विधेयक संसद में पेश किया जा रहा था तो प्रधानमंत्री मोदी संसद को छोड़कर जयपुर में क्यों थे? वह भी तब जब बीजेपी ने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया था। यह व्हिप एक देश एक चुनाव विधेयक को संसद में पेश किए जाने और इसके पक्ष में वोटिंग करने के लिए था। व्हिप का उल्लंघन करने पर संसद सदस्यता तक ख़तरे में पड़ सकती है।
पीएम मोदी ही 'एक देश एक चुनाव' को लेकर गंभीर नहीं हैं?
- देश
- |
- |
- 18 Dec, 2024
जिस विधेयक को पास कराने के लिए मोदी सरकार बाहरी दलों पर निर्भर है, जो विधेयक इसके लिए एक तरह से ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस विधेयक के लिए बीजेपी ने व्हिप तक जारी किया, उसके पेश किए जाने के दौरान खुद पीएम तक अनुपस्थित क्यों रहे?

मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से ख़बरें हैं कि मंगलवार को बीजेपी द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बावजूद इसके 20 सांसद संसद में उपस्थित नहीं थे। इनमें नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नाम हैं। हालाँकि, यह साफ़ नहीं है इन 20 सांसदों में ही पीएम का नाम है या नहीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को लोकसभा में अनुपस्थित रहने वाले सांसदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाने वाली है और नोटिस तैयार किया जा रहा है। हालाँकि, रिपोर्टों में यह साफ़ नहीं है कि क्या इसमें पीएम मोदी का भी नाम शामिल होगा।