क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अपनी 'एक देश एक चुनाव' योजना को लेकर गंभीर नहीं हैं? जब एक देश एक चुनाव विधेयक संसद में पेश किया जा रहा था तो प्रधानमंत्री मोदी संसद को छोड़कर जयपुर में क्यों थे? वह भी तब जब बीजेपी ने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया था। यह व्हिप एक देश एक चुनाव विधेयक को संसद में पेश किए जाने और इसके पक्ष में वोटिंग करने के लिए था। व्हिप का उल्लंघन करने पर संसद सदस्यता तक ख़तरे में पड़ सकती है।