संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंघन ने कार्यवाही से पहले शुक्रवार को संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करते नजर आये। एक देश एक चुनाव विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजने के बाद संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही समाप्त घोषित कर दी गई है।