एक देश एक चुनाव पर दी गई अपनी रिपोर्ट को लेकर रामनाथ कोविंद पैनल ने कहा कि 47 राजनीतिक दलों में से 32 ने एक देश एक चुनाव  का समर्थन किया, जबकि 15 ने इसका विरोध किया। लेकिन तथ्य यह है कि जिन दलों ने एक साथ चुनाव का समर्थन किया, उनमें से सिर्फ दो ही राष्ट्रीय पार्टियाँ हैं, वो हैं - भाजपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)। इस पार्टी का नेतृत्व कोनराड संगमा कर रहे हैं, जो एनडीए का भी हिस्सा है। यानी एनपीपी दरअसल भाजपा का ही सहयोगी दल है।