एक देश एक चुनाव पर दी गई अपनी रिपोर्ट को लेकर रामनाथ कोविंद पैनल ने कहा कि 47 राजनीतिक दलों में से 32 ने एक देश एक चुनाव का समर्थन किया, जबकि 15 ने इसका विरोध किया। लेकिन तथ्य यह है कि जिन दलों ने एक साथ चुनाव का समर्थन किया, उनमें से सिर्फ दो ही राष्ट्रीय पार्टियाँ हैं, वो हैं - भाजपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)। इस पार्टी का नेतृत्व कोनराड संगमा कर रहे हैं, जो एनडीए का भी हिस्सा है। यानी एनपीपी दरअसल भाजपा का ही सहयोगी दल है।
एक राष्ट्र एक चुनावः विपक्ष असहमत, फिर कोविंद पैनल का आम राय का दावा कैसे?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित वन नेशन वन इलेक्शन पैनल ने गुरुवार 14 मार्च को राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इस रिपोर्ट में कोविंद पैनल ने राजनीतिक दल की आम राय से तैयार की रिपोर्ट बताया है। लेकिन कोविंद पैनल का यह दावा ऐसे में कितना वाजिब है, जब देश के पूरे विपक्ष ने एक देश एक चुनाव का विरोध किया। कोविंद पैनल ने किन दलों के आधार पर इसे सभी की आम राय बता दिया, जानिएः
