अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों महाराष्ट्र में हैं। गुरुवार की सुबह नासिक में उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने नासिक में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया।नासिक में आयोजित 'किसान महापंचायत' में राहुल गांधी के साथ एनसीपी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी उपस्थित रहे।