loader

आज देश के किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा हैः राहुल गांधी 

अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों महाराष्ट्र में हैं। गुरुवार की सुबह नासिक में उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने नासिक में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया।नासिक में आयोजित 'किसान महापंचायत' में राहुल गांधी के साथ एनसीपी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी उपस्थित रहे। 

नासिक में राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है। किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिलता है, फसल का नुकसान होने पर बीमा का पैसा नहीं मिलता है और उनपर जीएसटी का बोझ भी डाल दिया गया है। 

अगर किसान को चोट दी जा रही है तो दवा भी लगानी होगी। इसलिए कर्ज माफी, फसल का सही दाम, एमएसपी की गारंटी और फसल बीमा योजना व जीएसटी को सही तरीके से लागू करना ही सही दवाई होगी। राहुल गांधी ने कहा कि, मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया है।
लेकिन देश के चंद बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किया है। जबकि कांग्रेस सरकार ने किसानों का करीब 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था। उन्होंने कहा कि, जब तक कोई व्यक्ति किसान के दुख को नहीं समझता, उसकी मेहनत की इज्जत नहीं करता तब तक वह किसान की मदद नहीं कर सकता है।  
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, किसानों पर अलग-अलग तरीके के टैक्स लग रहे हैं। कांग्रेस इस जीएसटी को स्टडी करेगी और एक टैक्स का प्रावधान करेगी। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि किसान जीएसटी में ना रहें। 
महाराष्ट्र से और खबरें

कांग्रेस ने किसानों को दी 5 गारंटी

राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि, कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।पहली गारंटी देते हुए कहा कि, एमएसपी को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा दिया जायेगा। 
किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी कांग्रेस देगी।बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी दी जायेगी। 
किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी दी जायेगी। कृषि सामग्रियों से जीएसटी हटा कर किसानों को जीएसटी मुक्त बनाने की गारंटी दी जायेगी। राहुल गांधी ने कहा कि देश की मिट्टी को अपने पसीने से सींचने वाले किसानों के जीवन को खुशहाल बनाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है और यह 5 ऐतिहासिक फ़ैसले उसी दिशा में बढ़ाए गए कदम।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना करवायेगी। हिंदुस्तान की गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देगी। युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरियों के पद भरे जाएंगे।  आज देश के सबसे बड़े मुद्दे किसान, अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी से जुड़े हुए हैं। लेकिन इन मुद्दों पर मीडिया में कोई बात नहीं होती। वहां केवल मोदी जी, बॉलीवुड स्टार्स, पाकिस्तान की बात होती है। आज मीडिया सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम करता है।

राहुल गांधी ने कहा है कि देश के ओबीसी , दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सरकारी नौकरी, सेना और पुलिस में जाते थे। अब मोदी सरकार सेना में 'अग्निवीर' लेकर आ गई है। सारे पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर दिया गया है। यानी देश की करीब 90 प्रतिशत आबादी के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। 
कांग्रेस ने 'महालक्ष्मी' योजना के तहत गरीब परिवार की एक महिला के खाते में सालाना 1 लाख रुपए डालने का संकल्प लिया है।'महालक्ष्मी' सिर्फ एक योजना नहीं है, यह हिंदुस्तान की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की गारंटी है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें