शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ राजनीतिक गठबंधन की संभावना को हरी झंडी दिखाकर महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार 19 अप्रैल को एक नया मोड़ ला दिया है। उद्धव ने कहा कि वह महाराष्ट्र के हित में सभी पुरानी लड़ाइयों को भुलाकर राज के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव नजदीक हैं और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन चुनौतियों का सामना कर रहा है।
महाराष्ट्र राजनीतिक धमाकाः उद्धव ने कहा- मैंने सारी लड़ाई खत्म की, राज ठाकरे से हाथ मिलाने को तैयार
- राजनीति
- |
- |
- 19 Apr, 2025
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मनसे नेता राज ठाकरे के साथ हाथ मिलाने की इच्छा जताई है। उन्होंने शनिवार को कहा कि मैंने राज ठाकरे से सारी लड़ाई खत्म की। बीएमसी चुनावों से पहले इस बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है।
