पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित वन नेशन वन इलेक्शन पैनल ने गुरुवार 14 मार्च को राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इस रिपोर्ट में कोविंद पैनल ने राजनीतिक दल की आम राय से तैयार की रिपोर्ट बताया है। लेकिन कोविंद पैनल का यह दावा ऐसे में कितना वाजिब है, जब देश के पूरे विपक्ष ने एक देश एक चुनाव का विरोध किया। कोविंद पैनल ने किन दलों के आधार पर इसे सभी की आम राय बता दिया, जानिएः